CBLU question papers

CBLU Question Paper

b ed 1 year pedagogy of sankrit 2021a103 n 2021


S.C.No.- 2021A103(N)

B.ED. (First year) Examination,2021

PEDAGOGY OF SANKRIT

Time : 3 Hours]                                                                                [Maximum mark : 80

 नोट : प्रत्येक इकाई से एक प्रश्न चुनते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है। सभी प्रश्नों के अंक समान है।

1. निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :

(अ) संस्कृत भाषा का साहित्यिक महत्व बताइए।

(ब) श्रवण कौशल के उद्देश्यों का वर्णन कीजिए।

(स) गध शिक्षण संबंधी सुझावों का वर्णन कीजिए ।

(द) संस्कृत शिक्षण में आशुध्दियाँ ।

इकाई - I

2. संस्कृत भाषा का साहित्य अति समृध्द है- इस कथन की व्याख्या करते हुए संस्कृत भाषा का साहित्यिक महत्व स्पष्ट कीजिए।

अथवा

3. पठन कौशल का संस्कृत शिक्षण में क्या महत्त्व है ? इसके विकास की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाइए ।

इकाई - II

4. संस्कृत शिक्षण की कौन-कौनसी पद्धतियाँ हैं ? आप किस पद्धति को उपयुक्त समझते हैं और क्यों ?

अथवा

5. माध्यमिक कक्षाओं के लिए पाठ्य-पुस्तक का निर्माण करते हुए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

इकाई - II

6. पद्य शिक्षण की विभिन्न प्रणालियों का विवेचन करते हुए यह बताइए कि सर्वाधिक उचित प्रणाली कौनसी है ।  https://www.cbluonline.com

अथवा

7. वर्तमान काल में व्याकरण शिक्षण संबंधी क्या व्यवस्था है ? निगमन विधि से गुण सन्धि पढ़ाने हेतु एक व्याकरण पाठ योजना तैयार कीजिए ।

इकाई - II

8. श्रवण कौशल से क्या तात्पर्य है ? इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताइए कि विद्यार्थियों में इस कौशल का विकास कैसे किया जाय ।

अथवा

9. संस्कृत शिक्षण में गृह-कार्य के स्वरूप, नियोजन एवं संशोधन प्रक्रिया पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए ।

 

 

Download b ed 1 year pedagogy of sankrit 2021a103 n 2021